
748 total views
जिले में अपराधियों का बढ़ता ग्राफ,लगभग दो महीनो में 7 हत्या,पांच हत्या के प्रयास में फायरिंग से,क्षेत्र में बना दहशत का माहौल।
ब्युरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
जिला हरिद्वार में हत्या व हत्या के प्रयास के एक दर्जन मामले आए सामने जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है,वही जिले में सबसे ज्यादा आपराधिक घटना रुड़की क्षेत्र से आई सामने।हालाकि क्षेत्र पुलिस ने एक आद को छोड़कर सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया है।
(घटनाओं की डिटेल)
न.1 घटना 15.9.23 को आशफनगर में चार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग की।
न.2 घटना 19.10.23 को टिहरी विस्थापित कलोनी निवासी पर फायरिंग की।
न.3 घटना 25.11.23 को बिझोली बाई पास पर ट्रेक्टर सवार की हत्या।
न.4 घटना लंढोरा में एक युवक की हत्या।
न.5 घटना 26.11.23 को रुड़की व्यपारी पर फायरिंग की।
न.6 घटना 26.11.23 को नगला इमरती के पास बस में एक व्यक्ति पर फायरिंग की।
न.7 घटना 4.12.23 को फेरुपुर में गन्ने से पीट-पीट कर हत्या।
न.8 घटना 13.12.23 को शास्त्री नगर रुड़की शिक्षक के घर फायरिंग।
न.9 घटना 27.12.23 को पेट्रोल पंप मालिक प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या।
न.10 घटना 30.12.23 को प्रोपर्टी कब्जाने के लिए साले की हत्या कर तेलपुरा नदी के किनारे फेंका।
न.11 घटना 1.1.24 को कनखल में यूवक की हत्या।
न.12 घटना 10.1.24 को बाल्टी से पीट-पीट कर हत्या।
रुड़की।आपको बता दें कि मृतक आकाश रुड़की टाकीज पर अंडे की ठेली लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।अभिषेक ने मंगलवार की रात्री के समय आकाश पर बाल्टी से ताबड़तोड कई वार कर उसकी हत्या कर दी थी।वही पुलिस ने बताया कि दिनांक 10.1.2024 को स्वामीनाथ निवासी अम्बर तालाब रूडकी ने अपने पुत्र आकाश उर्फ शालू के साथ मारपीट कर हत्या का आरोप अभिषेक व उसके अन्य साथियों पर लगाया ओर शिकायती प्रार्थनापत्र पुलिस को दिया।जिस आधार पर कोतवाली रुड़की में मु.अ.सं. 21/24 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।वही घटना के जल्द खुलासे के लिए एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह द्वारा विशेष टीमें गठित कर जल्द आरोपी अभियुक्तों को कानून के कटघरे में खड़ा करने के निर्देश दिए गए।वही बदमाशों की पकड़-धकड़ के लिए क्षेत्र में रवाना टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी गयी।औचक दबिश के क्रम में मुख्य आरोपी अभिषेक को पुलिस टीम दबोचने में सफल रही।वही आरोपी से कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि अभिषेक व उसके दोस्तों का कुछ दिन पूर्व मृतक आकाश से झगडा हुआ था।इसी बात को लेकर सबक सिखाने की गरज से अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आकाश को जान से मारने का प्लान बनाया।और रात के समय रूडकी टाकिज के पास बाल्टी से लगातार 8-10 बार वार कर आकाश को मृत समझ कर मौके से फरार हो गए।अभियुक्त अभिषेक को न्यायालय के आदेश पर उप कारागार रुड़की में दाखिल किया गया।वही पुलिस टीम अब अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी हैं।बरामदगी,हत्या में प्रयुक्त बाल्टी।पुलिस टीम उ.नि.अभिनव शर्मा,उ.नि.नितिन बिष्ट,उ.नि.शशीभूषण जोशी,उ.नि. देवेन्द्र पाल,कां.अनिल शर्मा,कां.रणवीर आदि शामिल रहे।