496 total views
कोरोना काल मे सरहानीय कार्य करने वाले कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल को समर्पण ने किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। खाकी में मानवता की मिसाल पैदा करने वाले गंग नहर कोतवाली के पूर्व प्रभारी रहे मनोज मेनवाल जी को समर्पण संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। मेनवाल जी ने अपने कार्यकाल के दौरान कोरोना कॉल में जो मानवता दिखाई उसे शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता मेनवाल जी रोज सुबह अपनी ड्यूटी से पहले शहर में रह रहे बुजुर्गों के पास जाते थे उनका मनोबल बढ़ाते थे और उनकी दिक्कतें दूर करने का प्रयास करते थे और भोजन दवाई मास्क सैनिटाइजर अति महत्वपूर्ण सामग्री कोरोना काल में मेनवाल द्वारा समाज के हर वर्ग को सहायता पहुंचाने का कार्य किया चाहे वह प्लाज्मा डोनेट के साथ ही उन्होंने अपने कोतवाली परिसर को भी चकाचौंध कर मिसाल पेश की वहां साफ-सफाई से लेकर पर्यावरण का भी ध्यान रखा और पौधे रोपे गए ! मेनवाल जी के ही प्रस्ताव पर समर्पण द्वारा वहां पर फरियादियों एवं आम मानस के लिए प्याऊ का निर्माण किया जा रहा है जिसका जल्दी उद्घाटन किया जाएगा और शहीद सुनीत नेगी चौक का भी सौंदर्य करण किया गया यह सब उन्हीं निवेदन पर किया गया था संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि इस महामारी में निरन्तर सेवाएं देना चुनौती थी जिसे उन्होंने आसानी से स्वीकार करते हुए जनहित में कार्य किया। संस्था द्वारा हरिद्वार उनके आवास जगजीतपुर पहुंच कर समर्पण जन कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह और कोरोना योद्धा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश यादव ने कोरोना काल मे पूरे उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए गए मिशन हौसला के तहत सहरानीय कार्य के लिए उत्तराखंड पुलिस को नमन किया और सभी उन जवानों को बधाई दी जो अपनी जान पर खेलकर आम मानस की जान बचाने में लगे थे इस अवसर संस्था के निम्न पदाधिकारी मौजूद रहे सौरभ सिंघल, अरुण कोहली, प्रदीप गोयल, अमित महादेव, सचिन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।