720 total views
सीनियर सिटीजन के बीच पहुंच रही पुलिस घर-घर जाकर हाल चाल जाना हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
बहादराबाद।एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जनपद में सीनियर सिटीजन के हाल चाल जानकर मदद के दिए गए दिशा निर्देशों पर जनपद पुलिस लगातार काम कर रही है।बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोहल्की किशनपुर, अलीपुर, ग्राम बहादराबाद ,बोंगला, मरगूबपुर, भारापुर भौंरी, बडेडी राजपुताना, में रहने वाले सीनियर सिटीजनो के घर-घर जाकर जाकर पुलिस ने हाल-चाल पूछा।वह उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए चेतक कर्मचारियों द्वारा अपने मोबाइल नंबरो का भी आदान प्रदान किया गया।वही नितेश शर्मा जानकारी देते हुए बताया की उच्च अधिकारी गणों के आदेशानुसार थाने में एक रजिस्टर तैयार किया गया है जिसकी मदद से हर सप्ताह थाना और चौकी कार्यालय से भी सीनियर सिटीजन की कुशलक्षेम पूछी जाएगी। थाना क्षेत्र में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन की लिस्ट तैयार कर उनकी हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है।