
532 total views
कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद को लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन,सैकड़ों लोगों ने कॉग्रेस पार्टी की ली सदस्यता
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा सीट कांग्रेस के पाले में आती नजर आ रही है,दिन प्रतिदिन जनता कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रही हैं।मंगलवार को ईमलीखेडा गांव में राधेश्याम पाल के नेर्तत्व में तेजपाल पाल,लल्ला सुभाष पाल अनुज पाल,सजंय,लक्ष्मण,राकेश,मुकेश,सोनू,सजंय सैनी, रविद्र, सुमति,प्रमोद पाल,वेदपाल,चन्द्र पाल सहित सैकड़ों ने कॉग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का वायदा किया।इस दौरान राधेश्याम पाल व तेजपाल ने कहा कि उन्होंने कॉग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद को समर्थन दिया है ओर अब उनके पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजन दिलाने का काम करेंगे।लोगों ने कहा कि विधायक ने क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं।हाजी फुरकान अहमद ने श्मसान घाट व मंदिर और मस्जिदों में कार्य करने का काम किया है।हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के काम किया आज उसी का नतीजा है जो जनता उनके साथ है।इस मोके पर हाजी सईद हसन,जुल्फकार प्रधान,जिंदा हसन,साहिल राना,संजय सैनी,सोनू,रविंदर,सुमित, जावेद, तौसीब, आमिर, श्यामलाल धनगर, ओमवीर, राधेराम, सुनील पाल, सुरेश चंद्र, राजेश, महेंद्र,नत्थू धनगर आदि मौजूद रहे।