448 total views
आप पैराशूट प्रतियाशी ने कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां,चुनावी सभा कर चुनाव आयोग को दिखाया ठेंगा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पैराशूट प्रतियाशी शादाब आलम ने अपने कार्यालय पर चुनावी सभा कर कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक सभी चुनावी सभाओं पर रोक लगा रखी है। वही अगर किसी को परमिशन लेकर चुनावी सभा करनी है तो वह ऐसी जगह या हॉल में मीटिंग कर सकता है जहां पर एक हजार आदमियों के बैठने की क्षमता हो। और उसमें मात्र तीन सौ आदमी ही चुनावी सभा में भाग ले सकते हैं और सभी को दो गज की दूरी वह माक्स लगाना भी अनिवार्य है। लेकिन आप पैराशूट प्रतियाशी शादाब आलम ने शनिवार को चुनावी सभा कर कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई। आप पार्टी पैराशूट प्रतियाशी शादाब आलम की चुनावी सभा में चुनाव आयोग को दिखाया ठेंगा चुनाव आयोग के लाख दावे करने के बावजूद भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इससे लग रहा है की कोरोना को इन चुनावी सभाओं में अपना भयानक रूप दिखाने का न्योता दिया जा रहा है दिन परती दिन देश वह प्रदेश में बढ़ते हैं कोरोना के मामलों को देखते हुए भी चुनाव आयोग की टीम कुंभकर्ण की नींद सोरही है।वही पार्टी प्रत्याशी की चुनावी सभा में कोरोना जैसी भयानक महामारी बीमारी को खुलेआम न्योता दिया जा रहा है। क्योंकि पिरान कलियर विधानसभा में आप प्रतियाशी की चुनावी सभा में ना दो गज की दूरी का ख्याल रखा गया और ना ही सभा में आए सभी लोगो ने माक्स लगा रखा था कुछ को छोड़कर बाकी सभी बिना माक्स के नजर आए। तो क्या अब चुनाव आयोग की टीम आप प्रतियाशी पर कोई एक्शन लेगी या नहीं यह तो चुनाव आयोग ही जाने।