484 total views
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान,लोगों को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक
संवाददाता: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आज़मगढ़। कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है ऐसे में उससे बचाव के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया, और लोगों को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक भी किया। आपको बता दें कि जिले में कुल 406 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।आजमगढ़ जनपद में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं लोग परेशान हैं और इलाज के लिए दरबदर भटक रहे हैं। संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस विभाग भी सतर्कता बरत रही है और लोगों को जागरूक कर रही है। कोरोना वायरस तेजी से फैल रही है इस महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत SSI ब्रम्हादीन पाण्डेय, चौकी प्रभारी पहाड़पुर, विनय कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी रोडवेज कमलकांत वर्मा मय पुलिसबल के रोडवेज तिराहे के पास, सिविल लाइन क्षेत्र, पहाड़पुर, तकिया, मुकेरीगंज आदि क्षेत्रों में दुकानदारों, आने जाने वाले राहगीरों, ऑटोरिक्शा चालकों आदि की मास्क चेकिंग की गई और सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए लोगो को जागरूक भी किया गया।
इस दौरान लोगों को बताया भी गया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए साफ सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य है कोरोना को हराना है तो हमें कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले जिंदगी अनमोल है उसकी सुरक्षा खुद करें।