
523 total views
पैराशूट प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करने में बाहरी लोगों का लिया सहारा,कोविड गाइड लाइन और चुनाव आयोग की शर्तों की भी खुलेआम उड़ाई धज्जियां
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम के बड़े बड़े दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं क्योंकि पैराशूट प्रत्याशी लगातार सोशल मीडिया पर दो चार आदमी के गले में पार्टी का पट्टा डालकर क्षेत्र की जनता को गुमराह कर अपना कुनबा बढ़ता बता रहा है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। पैराशूट प्रत्याशी 25 जनवरी मंगलवार को विधानसभा पिरान कलियर से नामांकन करने के लिए हरिद्वार के रोशनाबाद पहुँचे थे। नामांकन दाखिल करने के लिए पैराशूट प्रत्याशी को बाहरी लोगों का सहारा लेना पड़ा नामांकन के दौरान आप पैराशूट प्रत्याशी के साथ स्थानीय एक दो व्यक्ति को छोड़कर बाकी सभी बाहरी लोग नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में अपना जनाधार बढ़ता बताने वाले पैराशूट प्रत्याशी के साथ क्षेत्रीय लोग नहीं दिखाई दे रहे हैं। नामांकन में जुटी भीड़ से पता चल रहा है कि पैराशूट प्रत्याशी का कुबना कितना बढ़ा है और क्षेत्र की जनता के दिलों में पैराशूट प्रत्याशी अपनी कितनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वही नामांकन के दौरान आप पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम ने कोविड-19 गाइडलाइन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ते नज़र आए। ना माक्स है जरूरी और ना ही 2 गज की दूरी का ना रखा ख्याल। चुनाव आयोग ने नामांकन के दौरान जारी गाइडलाइन में प्रत्याशी अपने दो व्यक्तियों के साथ ही विधानसभा चुनाव में नामांकन कर पाएगा। लेकिन पैराशूट प्रत्याशी नामांकन के दौरान अपने साथ दर्जन भर लोगों को बिना माक्स के ले जाकर कोविड-19 से लेकर चुनाव आयोग की शर्तो का भी पालन नहीं किया गया हैं। अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग इस आप पैराशूट प्रत्याशी के खिलाफ कोई कड़ी कानूनी कार्रवाई करता है या नहीं। क्योंकि आप पैराशूट प्रत्याशी ने कोविड-19 की गाइड लाइन का ही नहीं बल्कि चुनाव आयोग की शर्तों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई है।