451 total views
भीषण सड़क हादसे में चार की मौत सात घायल,घायलों की हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर
रिपोर्टर: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आजमगढ़ जिले में बोलेरो और ट्रक की टक्कर से हुआ भीषण सड़क हादसा हुआ हैं हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मंडली अस्पताल में भर्ती कराया है वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है बता दें कि आजमाढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के सोहुअल गांव के पास अनियंत्रित ट्रक वह बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो 4 लोगों की मौके पर मौत हो गयी। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से घायलों की हालत गंभीर देख बनारस रेफर कर दिया हैं। फिलहाल घायलों का वाराणसी अस्पताल में इलाज चल रहा है हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे का शिकार सभी लोग गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो रिश्तेदार के बेटी की तिलक चढ़ाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गये। जो मौके पर चार लोगों की मौत हो गई वही सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के शिकार हुए सभी मरदह थाना क्षेत्र गाजीपुर के निवासी है। जबकि यह लोग गांव के छोटे लाल पांडे के घर से तिलक चढ़ाने गये थे। सभी लोग गांव टेकई थाना मोहम्मदाबाद कोतवाली मऊ में आए थे। तिलक चढ़ा कर वापस घर जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गये।मृतकों में रामजीत सिंह, सच्चिता सिंह, जनार्दन चौहान और देवेश शर्मा शामिल हैं. वहीं रवि पांडेय, अजय तिवारी, सन्नी पांडेय, रमाकांत पांडेय, हीरा शर्मा, हरिकेश पांडेय और आगमक खान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों की स्थिति देखते हुए सभी को हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है.