
1,376 total views
नगर पंचायत पिरान कलियर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया पर चेयरमैन प्रतिनिधि के खिलाफ ट्रोल कसते नजर आ रहे है।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।उत्तराखंड में कुछ नगर पंचायत,नगर परिषद नगर निगम का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया है।वही नगर पंचायत पिरान कलियर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद क्षेत्र की जनता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चेयरमैन प्रतिनिधि के खिलाफ ट्रोल कसने लगी है।जिस्से लग रहा है की आने वाले नगर पंचायत पिरान कलियर चुनाव में चेयरमैन प्रतिनिधि को जनता की बड़ी नाराजगी झेलनी पड़ेगी।वही क्षेत्र के कुछ लोगो का कहना है कि नगर पंचायत पिरान कलियर भ्रष्टाचार मुक्त होगई है।क्षेत्र की जनता का ये तक कहना है कि पिरान कलियर में पिछले पांच साल में सरकारी धन की बहुत लूटखसोट हुई है।नगर पंचायत क्षेत्र में जिस जगह विकास की जरूरत थी उस जगह नही हुआ जिस्से क्षेत्र की जनता में चेयरमैन प्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश दिखाई देने लगा है।वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के विरुद्ध कस्बे की जनता समय-समय पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाती रही।और नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष का पांच साल कार्यकाल विवादित ही रहा।ओर कस्बे की जनता सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए यहां तक आरोप लगा रही है कि नगर पंचायत पिरान कलियर भ्रष्टाचार्यों से अब मुक्त हो चुकी है।जिसका खामियाजा शायद आगामी नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष प्रतिनिधि को भुगतना पड़ सकता है।क्योंकि अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बड़े-बड़े वादों के साथ जनता से वोट लेकर अध्यक्ष पद पर आसीन हुए थे।वही राज्य में चुनाव समय पर ना होने से क्षेत्र की जनता को नया नगर पंचायत अध्यक्ष अभी नही मिलेगा ओर शासन द्वारा प्रशासक के हाथ में चुनाव तक नगर पंचायत की बगडोर रहेगी।अब देखना होगा की शासन द्वारा नियुक्त प्रशासक कही पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि की रह पर तो नही चलेंगे या नगर पंचायत पिरान कलियर को भ्रष्टाचार मुक्त कर कस्बे के विकास को आगे बढायँगे ये तो आने वाला समय ही बताऐगा।