393 total views
उत्तर प्रदेश जौनपुर में कीर्ति कुंज फर्म के एमडी के घर व ऑफिस पर आयकर का छापा।
रिपोर्ट अजीत कुमार सेठ। 24 पब्लिक न्यूज़
जौनपुर। कर चोरी के शक में बीते दस दिन के अंदर यह दूसरा मौका है जब जौनपुर शहर में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। जौनपुर के प्रतिष्ठित कीर्ति कुंज फर्म के एमडी के घर और ऑफिस में छापेमारी से पूरे शहर में हड़कम्प मचगया है।जौनपुर सराफा कारोबारी और प्रतिष्ठित कीर्ति कुंज फर्म के एमडी घर और ऑफिस में एक ही समय पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शहर भर में हड़कंप मचगया है। कर चोरी के शक में बीते दस दिन के अंदर यह दूसरा मौका है जब शहर में इनकम टैक्स की रेड डाली गई हो।कुछ दिन पहले ही शराब वह होटल कारोबारी ओमप्रकाश जायसवाल के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।अभी उस मामले को लोग भूले भी नहीं कि शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने कीर्ति कुंज ज्वेलर्स के एमडी के यहां धमक गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के चहारसू चौराहा स्थित नन्हे लाल सेठ की दुकान है। वह कीर्ति कुंज के विभिन्न फर्मों के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
इसी दुकान से सटा उनका मकान भी है, जिसमें सभी फर्मों की एक ऑफिस है। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे आयकर विभाग की टीम स्थानीय पुलिस साथ छापेमारी के लिए पहुंची है। दरवाजा बंद कर दिया गया है। अंदर से बाहर और बाहर से आंदर आने पर रोक है। शहर के व्यस्ततम चौराहे पर भीड़ है।