452 total views
सीओ रुड़की ने किया चोरी की घटना का खुलासा, एक चोर मंगलोर से गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर थाना क्षेत्र के मुक़र्रबपुर में तीन जून को हुई चोरी का कलियर पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। कलियर पुलिस ने रिहान उर्फ काला को मुक़र्रबपुर से चोरी हुए सामान सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।
रुड़की सीओ बीएस चौहान ने घटना का खुलासा करने वाली टीम के साथ साथ सिपाही हनीफ की पीठ थपथपाई और कहां घटना का खुलासा करने में सिपाही हनीफ का मेन रोल है। वही कलियर थाने पर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए रुड़की सीओ बीएस चौहान ने बताया की मुक़र्रबपुर में तीन जून को अज्ञात चोरो ने गुलसनव्वर के घर से सोने चाँदी के जेवर और नगदी सहित आदि सामान चोरी कर लिया था पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी तभी से पुलिस चोरों की धरपकड़ में जुट गई जिसको लेकर कलियर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर की मंगलौर में होने की सूचना मिली जिसको लेकर कलियर पुलिस ने मंगलौर में घेराबंदी कर रिहान उर्फ काला को मंगलौर से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए चोर के पास चौरी की गई 2600 रुपये की नगदी और सोने चाँदी के जेवरात आदि सामान भी बरामद कर लिया गया थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि रिहान उर्फ काला निवासी गुज्जरवड़ा मदीना कलोनी थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को मंगलौर से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया हैं। पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी,धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री,एसआई शिवानी नेंगी,कॉस्टेबल मोहम्मद हनीफ,संजय पाल,श्रीकान्त ,देवीप्रसाद उप्रेती आदि शामिल रहै।