
497 total views
एन.एस.यू.आई द्वारा शहीद दुर्गामल महाविद्यालय के प्राचार्य व HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी का पुतला दहन किया।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना: 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में
एन.एस.यू.आई ने छात्र-छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज प्राचार्य व HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी का पुतला दहन किया और कॉलेज के बाहर बैठक जमकर नारेबाजी की।एन.एस.यू.आई डोईवाला विधानसभा अध्य्क्ष सावन राठौर ने बताया कि बीते 2 दो वर्ष पूर्व 2019 में जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, उनकी परीक्षा का अभी तक परिणाम घोषित नही हुआ है। जिसके कारण छात्र-छात्रों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हैं।उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा कई बार कॉलेज के प्राचार्य को इस मामले में संज्ञान दिया गया है परंतु भी कोई करवाई नही की गई, जिसके चलते छात्राओं में काफी आक्रोश है। एन.एस.यू.आई द्वारा साफ चेतावनी दी गयी है कि अगर छात्रों के रिजल्ट जल्द घोषित नही किया गया तो छात्र व एन.एस.यू.आई उग्र आंदोलन को बाधित होगी।इस दौरान डोईवाला विधानसभा अध्य्क्ष सावन राठौर, नगर सचिव हिमांशु बढ़ाना, आरिफ अली नगर अध्य्क्ष, विधानसभा महासचिव जतिन सिंह, अंकित मनवाल, अनुग्रह जेम्स, नीरज रावत, सागर, आदि उपस्थित थे।