
493 total views
राशन सामग्री लेकर घर लौट रहे 16 वर्ष बालक को जंगली हाथी ने पटकर उतारा मौत के घाट।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना। 24 पब्लिक न्यूज़।
डोईवाला। बड़कोट रेंज अंतर्गत लालतप्पड़ क्षेत्र की गुजरबस्ती में रहने वाले 16 वर्षीय बालक इस्लाम को देर शाम हाथी ने पटक दिया, इस्लाम गुज्जर बीती शाम राशन सामग्री लेकर वापिस घर लौट रहा था इसी दोरान झाड़ियों से निकल कर हाथी ने उसे पटक दिया जिसे घटना स्थल पर ही इस्लाम की मोत हो गई।
लालतप्पड़ स्थित गुज्जर बस्ती में 7 परिवार निवास करते हैं जिनमें से फिलहाल तो परिवार इस बस्ती में निवास कर रहे हैं बाकी 5 परिवार अन्य स्थान पर जाकर निवास कर रहे हैं इस्लाम के पिता शफी गुर्जर के चार लड़के है जिनमें से तीसरा लड़का इस्लाम था बरहाल वन विभाग द्वारा मृतक का पंचनामा भर दिया गया है और राहत अनुदान देने की भी बात वन विभाग द्वारा कही जा रही है।यह वन गुज्जर मौजूदा वक्त में वन विभाग द्वारा जारी किए गए पास के आधार पर वन क्षेत्र में निवास कर रहे हैं इस प्रकार से हाथियों द्वारा कुचलने की बढ़ती घटनाओं को देखकर इन वन्य गुर्जरों की मांग है कि सरकार द्वारा उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि आवंटित की जाए जिससे कि वह सुरक्षित निवास कर सकें।