430 total views
खेल को बढा़वा देने के लिए स्केटिंग कोर्ट का जल्द होगा निर्माण डीएम
मौका मिले तो सफलता का परचम लहरा सकते हैं बच्चे डा अंकिता राज।
रिपोर्ट अजीत कुमार सेठ। 24 पब्लिक न्यूज़
जौनपुर।जिलाधिकारी आवास पर आज स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 25 बच्चों ने सहभागिता की ।इस प्रतियोगिता में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कार स्वरूप ट्राफी प्रदान की गई । प्रतियोगिता का आयोजन आकांक्षा समिति की अध्यक्षता डा. अंकिता राज की ओर से किया गया था । डा.अंकिता राज द्वारा जिलाधिकारी आवास में ही बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही स्केटिंग कोर्ट जनपद में तैयार कर लिया जाएगा, जिससे इस खेल को बढ़ावा दिया जा सके और प्रतिभाशाली बच्चों को मौका दिया जा सके। इस अवसर पर करन, शिवम्, सतेन्द्र,आदित्य कर्तिकेश आदि उपस्थित रहे ।