2,283 total views
असंगठित क्षेत्र कर्मकार संघ ने उप जिलाधिकारी भगवानपुर को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून के खिलाफ सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट: प्राची सागर
रुड़की। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून उत्तराखंड द्वारा 2 माह का सिलाई प्रशिक्षण का मानदेय न मिलने पर असंगठित क्षेत्र कर्मकार संघ ने उप जिलाधिकारी महोदय भगवानपुर को ज्ञापन सौंपा और श्रमिको ने कहां की वर्ष 2019-20 में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून द्वारा महिलाओं को 2 माह का सिलाई प्रशिक्षण बोर्ड द्वारा भगवानपुर क्षेत्र में दिया गया था जिसमें उन महिलाओं को मानदेय मिलना था जिस का मानदेय अभी तक बोर्ड द्वारा नहीं मिल पाया और बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कार्यरत श्री शमशेर सिंह सत्याल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया और मौखिक रूप से दो बार मिले लेकिन फिर भी आज तक हमें कोई मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है और उनकी मांग है कि इस प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर बोर्ड द्वारा हमारे मानदेय को निर्गत करने की कृपा करें इस मौके पर निधिचौहान,संदीपकुमार,शौकिनअलीआसमा,काजल,जुलफानी,दीपा,रखीबा,कुसुम,सुमन,कविता,अनु ,सोनम,आदि लोग मौजूद रहे