922 total views
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
रिपोर्टर नासिर हुसैन: 24 पब्लिक न्यूज़
आज़मगढ़। महराजगंज ब्लॉक में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसमनपुर में कल रात प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है| परिवार वालों के अनुसार भीम राम पुत्र राम हरक का प्रेम प्रसंग गांव के ही जगदीश निषाद की लड़की से चल रहा था|
प्रेम प्रसंग के चलते दोनों कुछ महीने पहले घर से भाग गए थे, जिसकी सूचना थाने में दी गई| तदुपरांत पुलिस द्वारा दोनों को पकड़ कर वापस लाया गया तथा थाने मे ही दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर मामले को रफा-दफा कर दिया |परिवार का यह भी कहना है कि तब से जगदीश उसके लड़के भीम को मारने की फिराक में लगे रहते थे| मौका उस वक्त मिला जब गांव में बारात आई हुई थी और भीम नृत्य (डांस )देखने पहुंचा हुआ था| लड़के की माँ ने बताया कि कुल सात लोग रास्ते से ही उसके लड़के को पकड़ कर मारते पीटते अपने घर ले गए और वहां कमरे में ले जाकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को घर में ही छिपा दिया |परिवार ने बताया कि डी जे के शोरगुल मे भीम की आवाज़ दब गयी और कोई बचाने नहीं आ पाया |
मौके पर मौजूद माँ जो भीम को घर लेने के लिए पहुंची थी, देर रात परिवार वालों को किसी तरह से पता चला कि भीम को जगदीश निषाद के परिवार के लोग मारते पीटते अपने घर ले गए हैं | इसपर परिवार वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी |पुलिस मौके पर पहुंचकर तलाशी के दौरान भीम को लहूलुहान औधे मुंह पड़ा पाया |पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई| कप्तानगंज पुलिस के अनुसार पूछताछ के लिए 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है|