462 total views
पत्रकारों के सवाल पूछने पर बौखलाए पैराशूट प्रत्याशी,अपनी नाकामी की भड़ास निकाल रहे पत्रकारों पर
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे आप पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम को क्षेत्र की जनता का साथ नहीं मिलने से बौखलाए हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि अपने आपको चुनावी मैदान में सबसे पहले पायदान पर बताकर जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं लेकिन जनता ने पैराशूट प्रत्याशी को सिरे से नकार दिया है। अपना जनाधार खत्म होता देख अब पैराशूट प्रत्याशी अपनी भड़ास पत्रकारों पर निकाल रहे हैं एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल पूछने पर पैराशूट प्रत्याशी आग बबूला हो गए जैसे पत्रकार ने पैराशूट प्रत्याशी से सवाल पूछकर उनकी दुगति रग पर हाथ रख दिया हो। पत्रकारों का सवाल था कि आप आम आदमी के पैराशूट पर सवार होकर आप पार्टी से टिकट मांग रहे थे और आप के पैराशूट में सवार होना उसमें आपका क्या संदेश है। और आप काशीपुर से आकर यहां चुनाव लड़ रहे हैं इतना सुनते ही आप पैराशूट प्रत्याशी पत्रकार पर भड़क गए। पैराशूट प्रत्याशी ने पत्रकारों से कहा कि मेरा घर कलियर में है मैं यहां का रहने वाला हूं आप पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम को शायद यह जानकारी नहीं है कि चार-पाँच बिस्से जमीन लेकर कहीं घर बना लेने से वह स्थाई निवासी नहीं हो जाता। स्थाई निवासी होने के लिए स्थाई प्रमाण पत्र से लेकर वोट और वोटर आईडी वह आधार कार्ड होना भी जरूरी होता है। और जो आप पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम लोगों से वादे कर रहे हैं वह आप पार्टी के नेताओं ने आप पार्टी छोड़कर सारे कच्चे चिट्ठा खोल दिए हैं कि आप पार्टी दिल्ली में कितने वादे पूरे कर रही है। आप पैराशूट प्रत्याशी जिनका आए दिन जनता को हवाला देकर गुमराह कर रहे हैं। जब पैराशूट प्रत्याशी पर पत्रकारों के सवाल का जवाब नहीं दे पाए तो अपने बगले झांकते नजर आए।