416 total views
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत,चुनावी रणनीति पर मुहर लगाने उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा
रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। प्रदेश में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मुहर लगाने जा रही है। इसके लिए ही भारतिय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून पहुचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनकर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह के अलावा तमाम भाजपा नेता रहे मौजूद। यहां जेपी नड्डा पार्टी की चुनावी तैयारी का जायजा लेंगे। दो दिन में छह बैठकों व दो कार्यक्रमों के दौरान वह न केवल प्रदेश भाजपा संगठन व सरकार की तैयारियों की थाह लेंगे, बल्कि विभिन्न स्रोत से हासिल फीडबैक के आधार पर जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के धर्मनगरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। अपने अध्यक्ष के स्वागत में कार्यकर्ताओं का उत्साह इस कदर था कि लगातार हो रही बारिश के बावजूद वह स्वागत में सड़क पर डटे रहे। हालांकि, राष्ट्रीय अध्यक्ष के होटल में प्रवेश करने के बाद कार्यकर्ता फ्लाईओवर के नीचे हाथों में तख्तियां लेकर जेपी नड्डा जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद आदि नारेबाजी करते नजर आए। वहीं, नेता की एक झलक पाने को होटल के सामने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता डटे रहे।