454 total views
कल से खुलेंगे उत्तराखंड में सभी सरकारी दफ़्तर, कोरोना के चलते बंद करने का लिया था फैसला
रिपोर्टर: प्रियांशु सक्सेना 24 पब्लिक न्यूज़
देहरादून। प्रदेश में सरकार ने गुरुवार से सभी सरकारी कार्यालय खोलने के आदेश दिए हैं। कार्यालयों में समूह क व ख के अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और समूह ग व घ के कर्मचारियों की उपस्थिति रोटेशन के आधार पर 50 प्रतिशत तय की गई है। हालांकि, बुधवार दोपहर को शासन ने शनिवार एक मई तक सभी कार्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया था। इस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब डाक्टर व पुलिस कर्मी काम कर सकते हैं तो अन्य कार्मिक क्यों नहीं। इस पर देर शाम इस आदेश को पलटते हुए गुरुवार से कार्यालय खोलने का नया आदेश जारी किया गया। प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तरों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 28 अप्रैल तक सभी कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया था। इन दिनों में कार्यालयों में सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए। इस बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे। इसे देखते हुए यह संभावना जताई जा रही थी कि कार्यालयों की बंदी की अवधि बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में बुधवार दोपहर सचिव सचिवालय प्रशासन डा. पंकज कुमार पांडेय द्वारा कार्यालयों को एक मई तक बंद करने आदेश जारी कर दिए गए थे। इसमें कहा गया था कि सभी कर्मचारी अपने मोबाइल फोन खुले रखेंगे, ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें कार्यालय बुलाया जा सके। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस आदेश पर नाराजगी जताई। यही कारण रहा कि शासन ने दोपहर में जारी शासनादेश निरस्त करते हुए देर शाम नया शासनादेश जारी किया। इसमें कहा गया कि गुरुवार 29 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे। यह भी स्पष्ट किया गया है कि गर्भवती महिला कार्मिक और ऐसी महिला कार्मिक, जिनके बच्चे 10 वर्ष से कम आयु के हैं, उन्हें अपरिहार्य स्थिति में ही कार्यालय बुलाया जाएगा। 55 वर्ष से अधिक और दिव्यांग कार्मिकों के लिए भी यही व्यवस्था की गई है।