
628 total views
27 मई से लापता युवती को पुलिस ने पंजाब से सकुशल बरामंद किया।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। एसएसपी हरिद्वार ने घटना का खुलासा कर बताया कि थाना झबरेड़ा में 27,05,2021, को एक व्यक्ति दुवारा तहरीर देकर बताया की उसकी पुत्री 14 वर्ष का घर से बिना बताए कहीं चली गई है इस संबंध में थाना झबरेड़ा को सूचना दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की की छानबीन शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। जिसे तनवीर निवासी मोहल्ला गढ़ीबहार के साथ प्रेम प्रसंग था तनवीर महाराष्ट्र में गुड चरखी पर काम करता था। तनवीर का दोस्त सारिक भी चरखी में काम करने के लिए महाराष्ट्र जाराहा था तनवीर ने सारिक को कहा की वह एक लड़की को भी अपने साथ ले आना लेकिन सारिक उस समय देवबंद था इसलिए तनवीर ने अपने दोस्त गुड्डू व मंगल को लड़की को सारिक के पास देवबंद भिजवाने को कहा इस पर गुड्डू व मंगल लड़की को लेकर सारिक के पास देवबंद गए देवबंद से सारिक लड़की को ट्रेन से दिल्ली लेकर गया दिल्ली पहुंचने पर लड़की ने जाने से मना कर दिया तो सारिक ने लड़की को दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। जिसके बाद स्टेशन पर लड़की परेशान होकर रोने लगी तभी लड़की को सुमन पत्नी नरेश निवासी मुजफ्फरनगर ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ मुजफ्फरनगर ले गई तथा संदीप नाम के लड़के को बेचकर उससे उसकी शादी करवादी संदीप उसे अपने साथ लुधियाना ले गया जहां पर वह काम करता था पुलिस टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों वह सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गुमशुदा लड़की को लुधियाना पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया गया जिसकी उच्च न्यायालय द्वारा प्रशंसा की गई । विवेचना के बाद मुकदमे में धारा 363, 366, 370, 372, 120b, 376, पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग अभियुक्त गणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया अभियुक्त तनवीर,गुड्डु, मंगल, सारिक, नरेश,संदीप को घटना में शामिल मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। एक महिला सुमन देवी अभी फरार है जिसकी तलाश की जारही है।घटना का खुलासा करने वाली टीम को एस एस पी हरिद्वार ने ढाई हजार रुपये का इनाम दिया है।पुलिस टीम में शामिल रविंद्र कुमार थाना अध्यक्ष झबरेड़ा, गीता चौहान थाना भगवानपुर, रणवीर, जितेंद्र, नूर हसन, बिंदु सैनी थाना झबरेड़ा शामिल रहे।