2,378 total views
आजमगढ़ में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत दुर्गा यादव पूर्व मंत्री सदर विधायक।
रिपोर्टर नासिर हुसैन: 24 पब्लिक न्यूज़
आजमगढ़ में अब नहीं होगी किसी को ऑक्सीजन की कमी गरीबों के हम दर्द कहे जाने वाले दुर्गा यादव पूर्व मंत्री/सदर विधायक ने उठाया ठोस कदम आप को बता दें कि एक तरफ जहां पूरे देश में करोना कि दूसरी लहर से तबाही का मंजर बना हुआ है वहीं आजमगढ़ में करोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन न मिल पाने की कमी जिले में लगातार बनी रही जिससे मौतो का आंकड़ा बढ़ता गया। वहीं सदर विधायक दुर्गा प्रसाद ने इस परेशानी को संज्ञान में लेते हुए तत्काल ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए आगे आए और और बताया कि हम लोगों ने काफी मात्रा से मुंबई से ऑक्सीजन मंगाया है ताकि हमारी आजमगढ़ की आवाम को ऑक्सीजन की किल्लत न उठानी पड़े और जिसे भी जरूरत हो वह बिना किसी शुल्क के संपर्क कर ले जा सकता है। दुर्गा यादव ने बताया कि कोरोना महामारी में अपनी निधि से 25 लाख रुपए आजमगढ़ की आवाम की मदद के लिए दिया है और हम लोग कोरोना की पहली लहर में लोगों को राशन वितरण से लेकर मेडिसिन तक देने का कार्य करते आए हैं और आगे भी हमारे जनपदवासियों को किसी भी तरह की कोई भी समस्या होगी तो हम और हमारा परिवार हमेशा खड़ा रहेंगा और आजमगढ़ की जनता के लिए सदैव हमारा दरवाजा खुला है आजमगढ़ की जनता एक हमारा परिवार का हिस्सा है जिसके लिए हम हर मुश्किल में उनके साथ खड़े हैं । दुर्गा प्रसाद यादव सदर विधायक ने आजमगढ़ की जनता से अपील भी की करोना की दूसरी लहर पिछली बार की अपेक्षा काफी तेज है और हम अपनी जनता से ये अपील करते हैं कि लोग माक्स का प्रयोग करें।और करोना प्रोटोकोल की गाइडलाइन का पालन करें. और हमारे यहां अक्सीजन उपलब्ध है हम जरूरत पड़ने पर लोगों तक पहुंचा भी रहे हैं अगर जरूरत पड़ी तो और ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाएगे ताकि हमारी जनता जनार्दन को ऑक्सीजन की किल्लत ना उठानी पड़े।