
549 total views
कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान का ताबड़तोड़ जनसंपर्क, सर्व समाज के लोगों ने दिया समर्थन
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा के नगर पंचायत के बेडपुर ,महमूदपुर, कलियर में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया इस दौरान तेली समाज,त्यागी समाज और सिद्दीकी समाज के लोगों के साथ सर्व समाज के लोगो ने कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद का फूल माला डालकर जोरदार स्वगात कर उनका समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का जनसैलाब बता रहा है कि जनता भाजपा के नीतियों से परेशान होकर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनाने जा रही है। हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि आप लोगो का समर्थन और दुआ ही मेरी हिम्मत है,आप सबने दो बार मुझे जिताकर विधानसभा में भेजने का काम किया है और यहा मोजूद जनसैलाब बता रहा है की इस बार आप सब मिलकर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले है।भारतीय जनता पार्टी सब का साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन सबको साथ लेकर नही चलती कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वजह से इस बार विकास कार्यो में कुछ कमिया राह गई है जिनको सरकार बनने के साथ प्रथमिकता में रखकर कार्य किया जायेगा।चुनाव का समय है आपके पास कुछ लोग आकर आपको बरगलाने की कोशिश करेंगे।लेकिन आप सब को मिलकर ऐसे लोगो के झांसे में नही आना है।आप सब जानते हैं उनका मकसद क्या है और किस को फायदा पहुँचना है।और आने वाली 14 फरवरी को याद रखना है कि सभी मिलकर पंचे के सामने वाला बटन दबा कर कांग्रेस को मजबूत करेंगे।इस दौरान खालिद साबरी,हाजी सईद हसन, मोहसिन सिद्दीकी, अकरम प्रधान,हाजी राव शेर मोहम्मद, नाज़िम त्यागी,हाजी तसलीम मलिक,सलीम मलिक,रहीस त्यागी, हाजी नफीस,सूफी इसरार,साहिद कुरेशी, घसीटा हसन,जिम्मू साबरी,तसीन सिद्दीकी, शमीम कुरेशी, रिजवान कुरैशी,मुनीश मलिक, हाजी तामोश सिद्दीकी,वाहिद प्रधान,सरवर सिद्दीकी, शाहजाद सिद्दीकी, बाबर सिद्दीकी,महराज फरमान,आरिफ,अयाज,ताज सिद्दीकी, सरवर सिद्दीकी,बाबू ,माहिर,इंजीनियर तनवीर अली,बेडपुर से त्यागी समाज के खालिद त्यागी,दिलशाद अहमद,इसरार त्यागी, इन्तेजार त्यागी, नसीम,जाबिर त्यागी, असलम त्यागी, जीशान त्यागी,नोमी मिया,इमरान मलिक,अनीस मलिक खालिद मलिक, शहिद कुरैशी, सूफी इसरार आदि मौजूद रहे।