2,354 total views
90 किलो गौवंश मांस के साथ एक भाई को पुलिस ने रंगे हाथो किया गिरफ्तार वह एक भाई पुलिस को चकमा देकर फरार।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
चौकी शान्तरशाह। क्षेत्र में गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा वह थाना बहादराबाद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से ग्राम हलवहेडी के एक घर पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई तो शौकीन पुत्र इस्लाम अपने घर में गोकशी करता मिला जिसे मौके पर 90 किलो गौमांस वह गौवंशीय खुरो के साथ पुलिस ने पकड़ लिया जिसका भाई हसीन मौके से फरार हो गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शौकीन द्वारा बताया गया की रात्रि के समय वह जंगल में शौकीन व हसीन दोनो भाई गौकशी कर उसे गांव में लाकर बेचते थे। जिन्हें देर रात पुलिस ने छापा मार कर शौकीन पुत्र इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार करलिया जिसका एक साथी हसीन मोके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुआ।दोनो के विरुद्ध थाना बहादराबाद मे धारा 3/5 /11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया।आपको बतादे की खादर छेत्र में गोवंश के मीट का कारोबार दिन रात जोरो पर चल रहा है कुछ दिन पहले ग्राम मरगुबपुर से भी गोवंश का मांस पकड़ा था। सूत्रों की माने तो उसमे शान्तरशाह चोक्की पुलिस ने पैसे लेकर एक युवक को छोड़ दिया था। और यह नही की क्षेत्र पुलिस को इसकी जानकारी ना हो यह कहना भी गलत होगा क्यों कि शान्तरशाह चोक्की पुलिस के सामने से ही दिन रात गाय बैल महिंद्रा पिकअप टेम्पो छोटे हाथी में लाद कर सप्लाई किये जाते है अगर कोई गोवंश में पकड़े जाते है तो सिर्फ टेम्पो वालो के खिलाफ कार्रवाई सीमित रहती उनके सरगनहा आका तो पुलिस से साट गांठ कर साफ बच जाते है इस लिए इन पर क्षेत्र पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित होती है। जिससे शान्तरशाह चोक्की क्षेत्र में गोवंश के मीट का कारोबार रुकने का नाम नही ले राहा है। लेकिन क्षेत्र पुलिस की नाकामी देखिये जब भी क्षेत्र में गोवंश के खिलाफ छापे मारी कार्रवाई होती है तो ज्यादा तर बाहर की पुलिस टीम ही छापा मारती है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की पुलिस गोवंश कारोबारीयो की सपोर्ट ही करती नजर आती है जिससे पुलिस की मोटी कमाई क्षेत्र में इस तरह के अवैध काम करा कर ही होती है। यह सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।आपको बतादे अगर सूत्रों से मिली जानकारी सही है तो शान्तरशाह चोक्की पुलिस की मिलीभगत से ही क्षेत्र में अवैध गोवंश कारोबारियों के हौसले बुलंद है। ओर यह कहना भी गलत नही होगा की क्षेत्र पुलिस की छत्र छाया से ही ग्रामीण क्षेत्र में गोवंश का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है और इस बात का सबूत यह है की जोभी गोवंश मुजरिम फरार होजाता है उनमे से ज्यादा तर मुजरिम यतो लेदेकर बच जाते है या फिर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नही करती जिस्से क्षेत्र में गोवंश कारोबारीयो के होसले बुलन्द है। पुलिस टीम में शामिल दीपक लिंगवाल गौवंश,संदीप चौहान प्रभारी चौकी शांतरशाह,शरद सिंह गौवंश, राकेश गौवंश,राजेन्द्र गौवंश,योगेश गौवंश,प्रवीण खत्री गौवंश,वर्षा गौवंश,अरविंद नौटियाल,आदि मौजूद रहे।