410 total views
बदलता मौसम भी नहीं रोक पाया फुरकान अहमद के बढते कदम,अन्य दल के प्रत्याशी बैकफुट पर आ रहे नज़र
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद ने भी अपना चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। फुरकान अहमद के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य और कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र जनता के बीच लेकर जा रहे हैं। विधायक फुरकान अहमद द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को देखते हुए जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। फुरकान अहमद को सभी धर्म और समाज के लोगों के प्यार और समर्थन मिलने से अन्य दल के प्रत्याशी बैकफुट पर नज़र आ रहे हैं। क्योंकि मौसम के बदलता मिजाज भी फुरकान अहमद के चुनाव प्रचार में बढ़ते कदमों को नहीं रोक पाया है मौसम खराब होने के बावजूद भी फुरकान अहमद लगातर क्षेत्र की जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों को बता रहे हैं। वही आज विधानसभा पिरान कलियर के ग्राम धनौरी मुलदासपुर माजरा गांव में सैनी समाज और एससी समाज के लोगों ने विधायक फुरकान अहमद का जोरदार स्वागत किया और भारी संख्या में लोगों ने समर्थन दिया मिशन 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। सभी लोगों ने फुरकान अहमद को भारी मतों से जीतकर विधानसभा भेजने का वायदा किया। विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि धनौरी, मुलदासपुर माजरा गांव के लोगों ने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है मैं उनका आभारी हूं और 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। बीजेपी सरकार में जो विकास कार्य अधूरे रह गए थे उन सभी विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। फुरकान अहमद ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि क्षेत्र के हर गांव में विकास कार्य किया जाए और क्षेत्र के हर घर के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुचाया जाएगा।इस मौके पर साहिल राणा,राव नावेद,आज़म,शकील,शाहिद हसन,कमरे आलम,पदम प्रधान, सुमित सैनी,राव अकील,सतपाल एडवोकेट,मुन्फैतेह अली,दीपू कुमार,नाथीराम,महावीर,कपिल,राजन,अनुज,सतीश कुमार, पपलेश,श्री चन्द्र,रजनीश,अमरीश,सोनू,पवन,अंकित,मनोज,सन्नी,मोनू,अमित,मुन्ना,रमेश,सुरेश,दिनेश,धर्म सिंह,अनिल,रहिराम,आदि मौजूद रहें।