499 total views
सजने लगा चुनावी रण नेता भरने लगे जीत का दम,क्या है कलियर का समीकरण
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव के मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी उतारने लगी है। और सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दम भरते नजर आ रहे हैं। लेकिन जनता किसके सर पर इस बार जीत का ताज सजाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। अगर बात करें पिरान कलियर विधानसभा सीट की तो इस सीट पर पूर्व के चुनाव में भाजपा,कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के बीच कांटे की टक्कर रही है। लेकिन इस बार विधानसभा पिरान कलियर में कुछ नई पार्टियां भी अपना दमखम दिखाने के लिए चुनावी मैदान में उतर गई है। क्या यह पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस के वोटरों में सेंध मार पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वही इस बार मोहम्मद शहजाद पिरान कलियर विधानसभा चुनाव की रणभूमि छोड़कर लक्सर सीट से चुनाव लड़ने की ताल ठोक रहे हैं। जिससे लग रहा है की इस बार कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद को शायद कोई पार्टी प्रत्याशी टक्कर ना दे पाए अभी तक के जो चुनावी समीकरण है वह कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि अभी तक पिरान कलियर विधानसभा मैं भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को पिछले चुनाव से टक्कर देते आ रहे हैं मोहम्मद शहजाद भी इस बार पिरान कलियर विधानसभा चुनाव से बाहर है। कलियर विधानसभा सीट से कांग्रेसी विधायक फुरकान अहमद ने दो बार अपनी जीत का परचम लहराया हैं। तो इस बार देखना होगा कि तीसरे बार भी फुरकान अहमद को जीत मिलती हैं यह क्षेत्र की जनता किसी तीसरे विकल्प के रूप में बीजेपी वह कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को कोई टक्कर दे पाता है या नहीं। या यह कहें की मोहम्मद शहजाद के पिरान कलियर विधानसभा से चुनावी मैदान छोड़ने के बाद कांग्रेसी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो गई है यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।