
614 total views
वसीम रिजवी का विरोध प्रदर्शन जारी,राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। सुप्रीम कोर्ट में वसीम रिजवी की दायर याचिका मामला अब तूल पकड़ा जा रहा है आज पिरान कलियर में सपा कार्यकर्ताओं ने पवित्र कुरान से 26 आयत को हटाने वसीम रिजवी दायर याचिका को खारिज करने और रिजवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हरिद्वार एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है
आपको बतादे कि वसीम रिजवी ने पवित्र कुरआन में से 26 आयतों को हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है देशभर में वसीम रिजवी की दायर याचिका का विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सपा कार्यकर्ताओं सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने कड़ी आलोचना की है। पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार एडीएम कार्यालय पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट में वसीम रिजवी की कुरआन से 26 आयतों को हटाने वाली दायर याचिका को खारिज करने व रिजवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एडीएम हरिद्वार को ज्ञापन सौंपा हैं। इस दौरान सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मौसम वाली ने कहा की वसीम रिजवी जैसे लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए मजहब को भी नहीं बख्शते। ऐसे लोग धर्म का अपमान करके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को कुरआन से आयत हटाने वाली याचिका तुरंत खारिज कर देना चाहिए और वसीम रिजवी को पद मुक्त करके तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मौसम अली हाजी खालिद शाहरुख अली आदि मौजूद रहे।