568 total views
विधानसभा चुनाव का हुआ एलान,15 जनवरी तक रैली पर रोक रहेगी
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर किया एलान। उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान 10 मार्च को होगी मतगणना। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड पंजाब, गोवा, मणिपुर राज्य शामिल है। इस बार 18.34 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील सुशील चंद्रा ने बताया की पोलिंग स्टेशन पर समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं। थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजिंग भी होगा । 80 प्लस और दिव्यांग लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है। गैरकानूनी पैसे और मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब के प्रयोग पर कार्रवाई की जाएगी। सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। चुनाव में धांधली रोकने के लिए ऐप बनाया गया है। उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। चुनाव नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पालिंग की टाइमिंग 1 घंटे से अधिक बढ़ा दी गई है। 15 जनवरी तक रैली पर रोक रहेगी। सड़क गली और सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं नहीं होंगी। चुनाव में मीडिया का अहम रोल है। 7 फेस पर चुनाव संपन्न होगा। यूपी में 10 फरवरी को पहला फेज होगा ।14 फरवरी को दूसरा फेस होगा।