
492 total views
दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमो का आतंक,कलियर थाना पुलिस ने पांच फर्जी खादिमो पर की कार्रवाई।
ब्यूरो रिपोर्ट। 24पब्लिक न्यूज
कलियर दरगाह साबिर पाक में जुमेरात को जायरिनो कि मोहर्रम के मौके पर भीड़ बढ़ने से फर्जी खादिमो का दरगाह में जमावड़ा होने पर कलियर थाना पुलिस ने की कार्रवाई। आपको बता दें की पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक इन दोनों फर्जी खादिमों को लेकर चर्चाओं में हैं आलम यह है कि दरगाह में फर्जी खादिमों का हर दिन एक नया रूप सामने आ रहा है लेकिन दरगाह प्रशासन इन फर्जी खादिमो पर कार्रवाई करने में पूरी तरह से नाकाम साबित होरहा है। दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमों के होसले इतने बुलन्द है की फर्जी खादिम बाहर से आये ज़ायरीनों से खुलेआम पैसे लेते है जो पैसा दरगाह के दानपात्र में जाना चाहिए वो पैसा फर्जी खादिम दरगाह को नुकसान पहुचाकर अपनी जेब भरते है।वह दरगाह के दानपत्रों पर फर्जी खादिम अपना हाथ साफ कर रहे हैं लेकिन दरगाह प्रशासन ऐसे फ़र्ज़ी खादिमों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।कई बार सोशल मीडिया पर इन फर्जी खादिमो का पैसे लेते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है जिनमे साफ देखा जा सकता है कि दरगाह में रखा दानपात्र से फर्जी खादिमो द्वरा पैसे निकाले जाते है।इसी को लेकर जुमेरात को कलियर थाना प्रभारी जब दरगाह में भीड़ का जायजा लेने पहुंचे तो उन्हें दरगाह के अंदर चार फर्जी खादिमो को पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना नाम मुराद अली, इस्तकार, दाऊद, मोनू, शिकन्दर, निवासी कलियर बताया।कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि इनके खिलाफ मुकदमा लिख मजिस्ट्रेट के समक्ष पेस किया जायेगा।