
588 total views
पुलिस ने चोरी का 24 घंटे में किया खुलासा, लाखों का सामान भी किया बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर थाना के रहमतपुर में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही खुलासा कर तीन चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1,90,000 की कीमत की पोस्ट जस्टि स्टील क्रेश व चोरी के माल मे इस्तेमाल बोलोरो लोडर बरामद किया है।
बता दे सधीर कुमार पुत्र स्व.घनश्याम सिंह निवासी आर्यनगर ज्वालापुर ने 3 जून को कलियर थाने में तहरीर देकर बताया था कि रहमतपुर नो गजे पीर के पास मेरे द्वारा अंडर पास बनाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 2 जून की शाम को वह और उनके मजदूर अपना काम खत्म करके अपने अपने घर चले गये थे।देर रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा वहां पर रखी 54 जस्टि स्टील क्रेश बैरियर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी माल बरामद किया गया है।
कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि थाना अंतर्गत रहमतपुर गाँव में 2 जून की रात्रि को हुई चोरी की घटना की 3 जून को तहरीर आई थी।तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार, एसपी देहात रुड़की के निर्देशन एवं सीओ रुड़की के पर्ववेक्षण में एक टीम का गठन कर जांच पड़ताल में जुट गई थी।जाँच के दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रहमतपुर में हुई चोरी में शामिल तीन चोर गाँव मे ही चोरी के माल सहित मौजूद है।टीम ने कार्रवाई करते हुये मौके पर जाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 54 पोस्ट जस्टि स्टील क्रेश बैरियर व चोरी में इस्तेमाल हुई बोलोरो लोडर बरामद कर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने ने अपना नाम अमजद पुत्र जरीफ 20 वर्ष निवासी बढ़ेड़ी राजपुताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार,मुर्सलीन पुत्र सलीम 30 वर्ष व रियाज पुत्र फय्याज निवासी राम रहीम कालोनी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बताया है।तीनो अभियुक्तों की आपराधिक कुंडली कंगाली जा रही है।पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी,उपनिरीक्षक नीरज मेहरा,कॉन्स्टेबल मोहम्मद हनीफ,तेजपाल सिंह,देवी प्रशाद,शाहआलम,सुबोध कुमार,मोहम्मद अलियास आदि शामिल रहे।