352 total views
सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना: 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। जौलीग्रांट चौकी प्रभारी ने बताया कि श्री कुशाल सिंह पुत्र कलम सिंह निवासी कुंडी पट्टी केमर जिला टिहरी गढ़वाल ने दिनांक 03/9/2021 को एक लिखित तहरीर पुलिस को देकर बताया था की दिनांक 10/8/ 2021 को उसकी पुत्री जम्मूतरी देवी उर्फ ज्योति घर से हिमालय अस्पताल में नौकरी करने के लिए घर से निकली थी। उस दिन से ही मेरी अपनी बेटी से मोबाइल पर बात होती रहती थी परंतु अचानक दिनांक 14/8/2021 को मेरी बेटी का मोबाइल बंद हो गया।वादी की लिखित तहरीर पर गुमशुदगी की एफआईआर लिखी गई, जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी जौलीग्रांट द्वारा संपादित की जा रही थी उस दौरान विवेचना ज्ञात हुआ कि दिनांक 22/8/2021 को रानीपोखरी थाना द्वारा एक रेडियोग्राम मैसेज सभी थानों को किया गया कि थाना रानीपोखरी के जंगल में धारकोट रोड के किनारे जंगल में किसी अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। हुलिया मैसेज में नोट करवाया गया था गुमशुदगी के वादी से संपर्क किया गया पर वादी से संपर्क नहीं हो पा रहा था दिनांक 7/9/2021 को वादी से संपर्क हुआ तथा वादी को बुलवाया गया वादी को लेकर डोईवाला पुलिस थाना रानीपोखरी गई तो रानीपोखरी पुलिस द्वारा दिनांक 22/8/2021 को थानों के जंगल में अज्ञात लड़की के शव के पास मौके से बरामद चप्पल पाजेब कपड़े की फोटो दिखाई गई तो वादी द्वारा बताया गया कि यह कपड़े व सामान उसकी लड़की ज्योति के हैं।उक्त घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया तथा इसी क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला को उचित दिशा निर्देश देते हुए घटना के अनावरण हेतु टीम गठित करने को निर्देशित किया गया।प्रभारी निरीक्षक द्वारा महोदय के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई जिनके द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर का अवलोकन, आसपास के लोगों से पूछताछ तथा मुखवीरो की सहायता से जानकारी प्राप्त हुई की मृतिका ज्योति गौतम पवार पुत्र स्वर्गीय इतवार सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 चकचौबेवाला थाना रानीपोखरी उम्र (58 वर्ष) से फोन से काफी बात करती थी।उक्त गौतम को पूछताछ हेतु बुलाया गया तथा सख्ताई से पूछताछ की गई तो गौतम द्वारा बताया गया कि वह जुलाई 2021 से ज्योति के संपर्क में था और वह ज्योति को हिमालयन अस्पताल में ही नौकरी लगवाने वाला था पर नौकरी पर नहीं लगवा पाया तथा ज्योति लगातार उसे नौकरी लगवाने हेतु दबाव बनाती थी, इसी बीच उसके ज्योति से शारीरिक संबंध बन गए तथा वह ज्योति को छोड़ने अपनी मोटरसाइकिल से चंबा टिहरी गढ़वाल तक भी गया था।ज्योति से उसकी लगातार बात होती थी होते होते ज्योति उसे ब्लैकमेल करने लगी और कहने लगी कि अगर तुम मेरी नौकरी नहीं लगाओगे तो मैं तुम्हारी और अपनी सारी बातें तुम्हारे परिवार और हिमालय अस्पताल के मालिक को बता दूंगी गौतम उपरोक्त पिछले 25 साल से हिमालय में नौकरी करता है ज्योति के इस तरह ब्लैकमेल करने से वह मानसिक तनाव में आ गया और उसने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया और दिनांक 15 अगस्त 2021 को वह ज्योति को अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर थानों से धारकोट रोड पर ले गया जहां उसने ढलान के पास झाड़ियों में उसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और उसके सलवार सूट को उतार दिया ताकि उसकी पहचान ना हो सके और उसके कपड़ों से भरे बैग को साइन चौकी भानियावाला से आगे लगभग 200 मीटर जंगल में फेंक दिया था।ज्योति के पास जो मोबाइल था वह उसने स्वयं उसे दिया था उसने उसका सिम निकाल कर जंगल में ही फेंक दिया और मोबाइल को स्विच ऑफ करके अपने घर में रख दिया। अभियुक्त के इकबालिया बयान के आधार तथा उसकी निशानदेही पर साइन चौकी से 200 मीटर आगे नाले के पास से मृतिका ज्योति के कपड़ों से भरे बैग को बरामद किया गया तथा अभियुक्त की ही निशानदेही पर मृतिका का मोबाइल जो अभियुक्त ने ही उसे दिया था तथा मोटरसाइकिल जिससे वह ज्योति को धारकोट रोड पर ले गया था बरामद किया गया। अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।