386 total views
हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से छत पर खेल रहे एक ही परिवार के 3 बच्चे बुरी तरह झुलसे
रिपोर्ट: अजित कुमार सेठ
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के कौराहां गांव हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 बच्चे बुरी तरह झुलसे जिसमें मौके पर एक बच्ची की मौत हो गई, 2 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देख वाराणसी रेफर किया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सक द्वारा बताया गया कि दोनों बच्चे 90 से 95 प्रतिशत झुलसे हैं जिनकी स्थिति बेहद नाजुक है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया है, जिसमें एक बच्ची की मृत्यु हुई है। उक्त गांव के भजन लाल गुप्ता के मकान से विद्युत की 11000 बोल्ट की तार बिल्कुल करीब से गई हुई हैं, जिसके लिए विभाग के अधिकारियों को लिखित पत्र दिया गया था। जिसके लिए विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया जो आज एक बड़ी घटना घटित हुई हैं। विभाग की लापरवाही के भेंट चढ़े तीन मासूम, बच्चे छत पर खेल रहे थे जिस समय यह हादसा हुआ, जिसमें तीन वर्षीय मासूम परी काल के गाल समा गई।