
518 total views
वार्ड नम्बर 7 में आई क्यों हॉस्पिटल के द्वारा आँखों का केम्प लगाकर क्षेत्र की जनता का फ्री आँखों कि जाँच की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर। पिरान कलियर नगर पंचायत के मेहमूदपुर वार्ड नम्बर 7 में सभासद गुलशाद सिद्दीकी के द्वारा आई क्यों हॉस्पिटल का एक कैंप लगवाया गया जिसमें आंखों की सभी जांचें फ्री की गई कैंप में 82 लोगों ने अपनी आंखों का चेकअप कराया जिसमे लोगो की जाँच कर जिनकी आँखों के ऑपरेशन होने थे उनका ऑपरेशन हॉस्पिटल में फ्री किया जायगा सभासद गुलशाद सिद्दिकी ने बताया की क्षेत्र के लोगो की सेवा करने का मौका मिला है जो मेरे द्वारा हर समस्या को देखते हुए किया जारहा है चाहे वह स्वास्थ्य से रिलेटेड हो या सड़क,साफसफाई,बिजली,पानी की समस्या हो सभी कार्य कराकर क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहूंगा।इसी करम में आज जुमेरात को वार्ड नम्बर 7 में आई क्यों हॉस्पिटल का एक फ्री केम्प लगवाया गया जिससे क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ मिला और केम्प का आयोजन सुबह दस बजे से एक बजे तक किया गया जिसमें सय्याद जाफर हुसैन, अनिता जी आदि सामिल रहे।