1,020 total views
एक गेस्ट हाउस से चार पुरुष तीन महिलाओ को एंटी ह्यूमन टीम ने छापा मारकर रंगे हाथों पकड़े।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24पब्लिक न्यूज़
कलियर थाना क्षेत्र से एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने देह व्यापायर की सूचना पर कलियर के एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर 4 पुरूष तीन महिलाओं को पकड़ा। टीम के प्रभारी रकेन्द्र सिंह कटेथ ने बताया कि सभी के विरुद्ध देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पकड़े गए आरोपित हरिद्वार जिले व यूपी के रहने वाले है। कलियर थाना क्षेत्र में देह व्यपार का धंदा जोरो पर चल रहा है। जिसमे कलियर के गेस्ट हाउसो में देह व्यापार करते हुए कई बार युवक पकड़े भी जा चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी कलियर में आए दिन देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा है जिससे दरगाह में आने वाले जायरीन परेशान हैं क्योंकि की जायरीन दरगाह साबिर पाक मैं अपनी बहन बेटियों को लेकर जियारत के लिए आता है तो उन्हें भी क्षेत्र की जनता गलत निगाहों से देखती है कि हो सकता है शायद यह भी देह व्यापार वाले ही हो और इज्जत दार जायरीनो को यहां पर बेइज्जती की निगाह से इन्ही गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चलने की वजह से देखा जाता है। कलियर देहव्यापार में शौचालय से लेकर गेस्ट हाउस तक सम्मिलित है लेकिन कलियर थाना पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जिस पाक सर जमीन पर जायरीन देश विदेश से अपनी मन्नत मुरादे लेकर आते हैं उस जगह पर यह नापाक धंधा होना शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है आपको बता दें कि कलियर थाना क्षेत्र में लगभग 70 परसेंट गेस्ट हाउस बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालित किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी कलियर थाना क्षेत्र पुलिस उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करती। जिससे अवैध गेस्ट हाउस संचालित करने वालों के मन में पुलिस का खौफ हो और इस देह व्यापार का धंधा करने से बचें।बुधवार को कलियर के एक गेस्ट हाउस से रवि निवासी डि एल एफ डि 72 गाजियाबाद कार्तिक निवासी बेलड़ी पकड़े गए युवको सहित गेस्ट हाउस की संचालक मैनेजर व पकड़ी गई दोनों महिलाओं के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार का मुकदमा दर्ज किया है