447 total views
इमलीखेड़ा चौकी में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस चौकी प्रभारी सहित पुरा स्टाफ रहा मौजूद।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इमलीखेड़ा चौकी में कार्यवाहक चौकी प्रभारी नीरज मेहरा ने छायादार पौधे का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने लोगो से भी अपील की और कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने आंगन में पौधारोपण करना चाहिए।शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कलियर थाने की चौकी इमलीखेड़ा में कार्यवाहक चौकी प्रभारी नीरज मेहरा ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर चौकी में छायादार पौधे का रोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से अपील की।इस दौरान कार्यवाहक चौकी प्रभारी नीरज मेहरा ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए जरूरी है कि आस-पास हरे-भरे पेड़ पौधे हों लेकिन आज के समय में बढ़ते औद्योगिकीकरण की वजह से लाखों पेड़-पौधों का काटा जा रहा है। ऐसे में पर्यावरण पर इसका साफ-साफ असर देखा जा सकता है।उन्होंने कहाँ की पर्यावरण को शुद्ध रखने और हवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए अपने अपने अगन में पौधा रोपण करना चाहिए।इस दौरान इमलीखेड़ा चौकी का पुरा स्टाफ मौजूद रहा।