483 total views
कोविड संक्रमण को देखते हुए दरगाह बंद निर्णय सही,खुद की सुरक्षा में दूसरों की सुरक्षा
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
पिरान कलियर। उत्तराखंड राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक,इमाम साहब,शाह किलकिला साहब की दरगाहे उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड़ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने तीनों दरगाहों को बंद करने के आदेश जारी होते ही तीनों दरगाहें को बंद कर दिया है। वही वक़्फ़ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक के इस निर्णय को नोमी मियाँ साबरी अध्यक्ष कोंग्रेस विधानसभा पिरान कलियर ने सही बताया है नोमी मियाँ साबरी में कहा कि दरगाह साबिर पाक में देश के कोने कोने से हर रोज हज़ारो की संख्या में ज़ायरीन अपने मन्नते मुरादे लेकर यहां आते हैं। लेकिन इस वक्त पूरा देश कोविड महामारी से झूझ रहा है कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है ऐसे में सभी लोगों को कोविड नियमों का पालन करना चाहिए। क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाकर दो गज दूरी बनाए जिससे कोविड महामारी से जंग जीती जाए खुद की सुरक्षा में ही दूसरों की सुरक्षा है।पिरान कलियर स्थित तीनो दरगाह शरीफ बंद करने का फैसला प्रशासन ने कोविड महामारी के मद्देनजर दरगाह इमाम साहब दरगाह शाह किलकिली साहब दरगाह साबिर पाक हर खासो आम के लिए बंद कर दिया गया है।देश विदेश से जायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर कलियर आते हैं जिससे करोना महामारी का खतरा और भी बढ़ सकता है कोरोना महामारी केस में वर्धि होने के कारण प्रशासन ने पिरान कलियर स्थित सभी दरगाहों को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं