576 total views
दरगाह प्रशासन का शह और मत का खेल ही हैं,रसूखदार खादिम के पुत्र फर्जी खादिम का नाम लिस्ट से गायब
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमों द्वारा ज़ायरीनों से अवैध उगाई और दानपात्र से पैसे निकलते हुए आये दिन एक नया वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन दरगाह प्रशासन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करता हुआ नजर आ रहा है। कार्रवाई के नाम पर दरगाह प्रशासन के अधिकारी खानापूर्ति क्यो ना करें क्योंकि दरगाह अधिकारियों के साठगांठ से ही फर्जी खादिमों का यह गोरख धंदा चल रहा है।
बतादे कि पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमों द्वारा ज़ायरीनों से अवैध उगाई की जो अंधेर गर्दी मचा रखी हैं यह सब आज से पहले कभी नहीं हुआ है सायद कभी होगा भी नहीं हर रोज दानपात्र से लेकर अवैध उगाई की एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अब जिस फर्जी खादिम का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है यह बेहद ही चौकाने वाला है नाम है अब्दुल समद पिता का काम है दरगाह शरीफ खिदमते ख़ास इस खिदमते खास के पीछे का राज क्या है ज़ायरीनों से अवैध उगाई करना यह हम ने कह रहे हैं इस वीडियो और फ़ोटो में आप खुद देख सकते हैं किस तरह ज़ायरीनों से अवैध उगाई की जाती है। जब साईंया हैं कोतवाल तो डर किस बात का यह कहावत इस फर्जी खादिम पर सटीक बैठती हैं खादिमें खास के पुत्र फर्जी खादिम का ज़ायरीन से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है इस फर्जी खादिम के पिता खुद दरगाह कर्मचारियों में अवल दर्जे पर तैनात हैं यानी के खादिमें ख़ास है दरगाह प्रशासन के अधिकारी इस खादिमें खास के सामने बेबस नज़र है कार्रवाई कैसे की जा सकती है क्योंकि पिता दरगाह के खादिमें खास है और बड़े बड़े नेताओ से अपने साठगांठ बनाए हुए हैं। दरगाह साबिर पाक में बढ़ती फर्जी खादिमों की फ़ौज के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिये दरगाह प्रबंधक हारून अली ने पुलिस को दूसरा पत्र देकर 15 फर्जी खादिमों पर कार्रवाई करते हुए उन पर रोक लगाने की मांग की। प्रबंधक साहब ने पत्र में लिखा है कि कुछ फर्जी खादिमों द्वारा मजार पर रखे दानपात्रों से रकम निकालने की घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे लोगो पर कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक है। प्रबंधक ने पत्र में पुलिस को बताया कि फर्जी खादिम पीआरडी जवानों के रोकने पर उक्त फर्जी खादिम राजनीतिक प्रभाव का दबाव बनाते है ओर आने वाले जायरीनों से अभद्र व्यवहार कर दानपात्रों में जाने वाले धन को अपनी जेबो में भरने का काम कर रहे है।लेकिन दरगाह प्रबंधक साहब ने भी इस बार जो फर्जी खादिमों की लिस्ट जारी की है उस लिस्ट में से एक फर्जी खादिम का नाम ही गायब कर दिया इसके वजह क्या है यह तो प्रबंधक साहब ही बता सकते है सालाना उर्स मेले में दिनाक 26-10-2020 जो फर्जी खादिमों की लिस्ट दरगाह प्रबंधक द्वारा जारी की गई थी उस लिस्ट में इस फर्जी खादिम अब्दुल समद का नाम भी शामिल था। बताया जा रहा है कि फर्जी खादिम के पिता दरगाह के आला कर्मचारी होने के चलते और बड़े बड़े नेताओं से तालुकात रखते है इस वजह से दूसरी लिस्ट से इस फर्जी खादिम का नाम गायब किया गया है वीडियो और फ़ोटो में साफ देखा जा सकता है फर्जी खादिम नाम अब्दुल समद का ज़ायरीन से दानपात्र में दान के पैसे डालने से पहले ही अपने हाथ मे पैसे ले रहा है। दरगाह प्रबधंक इस फर्जी खादिम को क्यो बचना चाहते हैं किस वजह से इस फर्जी खादिम का नाम लिस्ट से गायब किया गया है। या तो यह कहे कि जानबूझकर इस फर्जी खादिम का नाम लिस्ट से गायब किया गया है या फिर दरगाह प्रबंधक साहब दूसरी लिस्ट में इस फर्जी खादिम का नाम लिखना भूल गए हैं।