1,438 total views
बाईक की तेज रफ्तार ने लेली दो युवको की जान,एक घयल परिजनों में छाया मातम,बाईक चलाते समय ओवर स्पीड का रख्खे ध्यान।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।क्षेत्र कावड़ पटरी पर दो बाईकों की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ओर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार शुकरवार को दो बाईकों की भिड़त होगई जिसमें दो युवको ने अपनी जान गवाइ वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भीजवा दिया है।वही घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को कावड़ पटरी पर तेज रफ्तार दो बाईकों में आमने सामने की टक्कर से बाईकों के उडे परखने जिसमे तेज गति से जा रही केटीएम बाइक ने सामने से आ रहे स्प्लेंडर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि तीनों युवक बाईक से उछलकर दूरी जा गिरे।वही टक्कर के दौरान मौके पर विशाल पुत्र राम पाल निवासी मुलदासपुर माजरा और तरुण गिरी निवासी दौलतपुर थाना बहादराबाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।वही बाईको की टक्कर से पोपिन पुत्र कलवा निवासी मुलदासपुर माजरा गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वही परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।