490 total views
दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की पीड़िता ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार।
रिपोर्टर: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आज़मगढ़।आपको बताते चलें कि पूरा मामला आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के सडवाहा गांव का है पीड़िता कमलावती पत्नी भीम चौहान ने बताया कि हमारा लड़का सुनीलअपने दरवाजे पर 16 मई 2021 को समय करीब रात्रि 9:00 बजे बैठा था कि 8 लोग चार मोटरसाइकिल पर एक साथ सवार होकर दरवाजे पर गाड़ी खड़ा करके लड़के को पकड़कर असलहा सटा दिए और लड़के सुनील से कहें कि दरवाजा खोलो इस पर मेरा लड़का शोर किया मेरे घर के लोग बाहर आए तो वह लोग घर में घुस गए और लूट पाट चालू कर दिए तो मैं जोर जोर से चिल्लाने लगी मेरे चचिया ससुर आ गए और उन्होंने उन लोगो को पहचान लिया आये दबंगो में बृजेश कुमार पुत्र छोटेलाल नरेंद्र कुमार पुत्र दयाराम ग्राम बखरा थाना सरायमीर मुझे और मेरे लड़के व चचिया ससुर को मारने लगे साथ में आए आसिम पुत्र नसीम वलीउल्लाह पुत्र नसीम ग्राम शेरवा ने मारना शुरू कर दिया मेरे कान की सोने की झाला खींच ली और घर में रखा सारा सामान फेंक दिए और उनके साथ में आए अज्ञात चार लोगों ने भी पूरे परिवार को दहशत में करके घर लूटना चाहते थे मेरा शोर सुनकर गांव के लोगों को आता देखकर यह लोग मोटरसाइकिल व दो मोटरसाइकिल जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगा था पर सवार होकर यह लोग असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे कान का झाला लेकर चले गए इन लोगों के मारने से मुझे और मेरे लड़के सुनील व चचिया ससुर अध्या को काफी चोट आई जिसका डॉक्टरी मुआयना हम लोगों ने करा लिया और जिसका मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं किया गया पीड़िता ने मांग की थाना कोतवाली सरायमीर को आदेशित करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाए।