955 total views
पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से गंगा का बढ़ा जलस्तर,टापू पर फंसे चार मजदूरों को पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूड
हरिद्वार। मौसम विभाग ने 19 जुलाई तक पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ हैं जिसके चलते कोई जिलों में रात से बारिश हो रही हैं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने गंगा का जल स्तर बढ़ने से हरिद्वार के लालढांग में गंगा नदी (पीली नदी) में पुल निर्माण कार्य कर रहे चार मजदूर फस गए फंसे चार युवकों को श्यामपुर पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला। रविवार की सुबह लगभग 6:00 बजे सूचना मिली की पीली नदी पुल थाना श्यामपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें चार मजदूर रात को नदी के बीच में टापू पर सोए हुए थे। परंतु रात में अचानक बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे मजदूर वही फंस गए। सूचना पर तुरंत श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया गया। समय का अभाव होने और लगातार जल स्तर बढ़ने के कारण एनएचएआई की क्रेन बुलाकर सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश, सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया बरेली, फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली और शोएब पुत्र हसनैन निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश सभी मजदूरों को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया।