406 total views
थाने पर तैनात एस आई पर लगा रिश्वत लेने का आरोप पीड़ित ने की एसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्टर नासिर हुसैन: 24 पब्लिक न्यूज़
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना के ग्राम शान्ति पुर निवासी शमशेर पुत्र अमरेश 24वर्ष ने 27/05/2021 शाम तीन बजे अपने विवादित जमीन पर कार्य विपक्ष द्वारा करने पर इसकी सूचना बिलरियागंज थाने को दिया मौके पर डायल 112 आई और मुझे ही पकड़ कर अपने साथ बिलरियागंज ले गई और रास्ते में मां बहन बेटी आदि गाली देना शुरू कर दिया और जब मेरे पिता अमरेश को पता चला तो वह थाने में पहुंचे और अपने बच्चे को छुड़ाने के लिए एस आई हृर्दयान्नद पाठक से विनती कर उक्त युवक को छुड़ाने का आग्रह किया लेकिन एस आई हृर्दयानन्द पाठक ने एक भी नहीं सुनी और पांच हजार रुपए की मांग कर डाली जिसमें मैंने किसी तरह से बात कर अपनी गरीबी व्यथा बताई लेकिन एस आई हृर्दयानन्द पाठक ने कोई स्थान नहीं दिया और रात में मेरे लड़के को बेल्ट व पट्टा आदि से जमकर पिटाई कर दिया और सुबह किसी तरह अपने पिता से बताया उन्होंने पांच हजार रुपए की व्यवस्था कर के थाने पर लाये और एस आई हृर्दयाननृद पाठक को दिया जिसमें मैंने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए कहा तो और पच्चीस हजार रूपए की मांग करते हुए कहा कि अगर नहीं दोगे तो धारा 151 मे चालान कर दुंगा जिसमें मैं किसी तरह से अपने बेटे को छुड़ा कर घर लाया शाम को फिर से डायल 112 नंबर पुलिस पहुंच कर मेरे पिता से छः सौ रुपए की दारु भी लिया और फिर पैसे की मांग किया जिसमें मैं कल देने के लिए कहा और दुसरे दिन सुबह अपने पुत्र के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच कर सारी बातें बताई जिसमें आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन धमकी जरुर मिल रही है जिससे हमारे पूरे परिवार दहसत में है।वैसे बात दे कि बिलरियागंज थाने का ये कोई नया मामला नही है पूर्वे में भी इस तरह का काम होता रहा है परंतु कुछ लोग पुलिसिया डर से आगे इसकी शिकायत नही करते हैं
वही जब एस आई हृदय आनंद पाठक से इसके बारे में पूछा गया तो हृदय आनंद पाठक का कहना है कि मेरे खिलाफ सभी आरोप निराधार हैं मैं उससे कोई पैसा नहीं लिया हूं।