
814 total views
नई दिल्ली। असम में कांग्रेस की अगुवाई वाले छह दलों के विपक्षी महागठबंधन का विस्तार हुआ है। कभी भाजपा के साथ गठबंधन का हिस्सा रहे बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए का साथ छोड़ दिया है।
बीपीएफ के प्रमुख हगराम मोहिलारी ने शनिवार को सोशल मीडिया से इसका ऐलान करते हुए कहा, असम को भ्रष्टाचार से मुक्त करने, राज्य में शांति, एकता और विकास के लिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने महाजथ (महागठबंधन) के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है।
भाजपा के खिलाफ विपक्ष में जुटीं कई पार्टियां
इससे पहले तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी असम में महागठबंधन में शामिल हो गई, जिससे असम में तीन चरणों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ उसकी स्थिति और मजबूत हुई। भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के खिलाफ मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने पहले एआईयूडीएफ, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) और आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम) के साथ महागठबंधन का गठन किया था।
बता दें कि बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के विधानसभा में 11 विधायक हैं। उसके सर्वानंद सोनोवाल सरकार में तीन मंत्री थे। वहीं, राजद बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है और जिसके राज्यसभा में पांच सदस्य थे, लेकिन लोकसभा में कोई भी नहीं है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में राजद को 75 सीटें मिली थीं। भाजपा के पास गठबंधन में दो साथी: बता दें कि भाजपा ने पहले ही ऐलान किया था कि वह इस विधानसभा चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
ऐसे में माना जा रहा था कि बीपीएफ विपक्षी पार्टियों के साथ चुनाव में उतर सकती है। भाजपा इस साल असम के विधानसभा चुनाव में असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ चुनाव में उतरेगी। पहले भी कांग्रेस की साथी रह चुकी है बीपीएफ: भाजपा की ओर से गठबंधन से अलग किए जाने के बाद बीपीएफ ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए महागठबंधन में शामिल होगी।
इस फैसले का स्वागत करते हुए, कांग्रेस ने भरोसा जताया कि पार्टी फिर से सत्ता में आएगी। कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोर्दोलोई ने कहा कि बीपीएफ और कांग्रेस पुराने दोस्त हैं और हम दोनों ही सरकार में आ रहे हैं। गौरतलब है कि बीपीएफ असम में 2006 और 2011 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा रही थी। बाद में 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने कांग्रेस का साथ छोड़ने का फैसला किया था।
महागठबंधन में आठ पार्टियां शामिल
दूसरी तरफ असम कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा और एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल की मुलाकात के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि उनकी पार्टी असम में महागठबंधन का हिस्सा होगी। इसी के साथ असम के चुनाव में इस बार एनडीए के खिलाफ महागठबंधन में आठ पार्टियां साथ आ गई हैं। कांग्रेस और AIUDF ने पहले ही तीन लेफ्ट पार्टी और एक क्षेत्रीय पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था। राजद और बीपीएफ के जुड़ने के साथ गठबंधन में आठ पार्टियां साथ आ चुकी हैं।