
470 total views
किसानों की पांच सितंबर को महापंचायत तैयारियों में जुटे,28 अगस्त को धरना प्रदर्शन की तैयारी।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। भारतीय किसान यूनियन के किसान मुज़फ़्फ़रनगर में 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत को लेकर तैयारियों में जुट गया हैं। महापंचायत में उत्तराखंड से हज़ारो की संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होंगे। भाकियू जिला अध्यक्ष ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मुजफ्फरनगर ऐतिहासिक महापंचायत होने जा रही हैं। जिसमे देशभर से करीब लाखों किसान शामिल होंगे। जिसमें कृषि कानून बिल एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर महापंचायत में चर्चा होगी इसके साथ ही आगामी चुनाव में किसान यूनियन का क्या स्टैंड होगा इसके बारे में भी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में किसान बीजेपी सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। राज्य सरकार ने पिछले पांच साल में एक बार भी गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया है ऊर्जा प्रदेश होने से उत्तराखंड के किसानों को बिजली फ्री दी जाए। जिस आशाओ विश्वास के साथ जनता ने सरकार बनाई थी उन आशाओ और विश्वास पर सरकार खरी नहीं उतरी हैं।विजय शास्त्री ने कहा कि 28 अगस्त को मंगलौर में नगर पालिका में पहुंचकर मंगलौर मोहल्ला टोली में जलभराव की समस्या को लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी उन्होंने कहा कि आज के समय में शासन-प्रशासन बिल्कुल मोन हो चुका है और किसानों की समस्याओं और आम जनता की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। इस अवसर पर सुकर्मपाल प्रदेश कोषध्यक्ष,
रामपाल प्रदेश उपाध्यक्ष,चमन लाल शर्मा, जिला संरक्षक,
शमीम अहमद जिला सचिव, मो. अजीम, नगर अध्यक्ष लँढोरा, हाजी असगर अली, मो,नदीम उपाध्यक्ष मंगलौर, मोहम्मद मुस्तकीम, आदि भकियू की पदाधिकारी शामिल रहे।