477 total views
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराया गया
संवाददाता: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कोविड-19 नियंत्रण अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकास खण्ड महराजगंज ग्राम पंचायत परसमनपुर, ग्राम पंचायत मोचीपुर विकासखंड अजमतगढ़ के साथ-साथ जनपद के समस्त विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों के अंतर्गत साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन सफाई कर्मचारियों द्वारा किया गया। इसी के साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा चल रहे सफाई अभियान का निरिक्षण किया गयाl इसी के साथ ही डीपीआरओ लालजी दुबे द्वारा विकास खण्ड महराजगंज के ग्राम पंचायत परसमनपुर तथा ग्राम पंचायत मोचीपुर विकासखंड अजमतगढ़ में सफाई तथा निगरानी समितियों के साथ बैठक की गई। डीपीआरओ ने कोविड कण्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।