495 total views
शर्मसार करदेने वाली घटना चूहे व चीटियां खा गए मोर्चरी में रखा हुआ महिला का शव, शासन प्रशासन मस्त।
रिपोर्टर नासिर हुसैन आज़मगढ़:24 पब्लिक न्यूज़
आजमगढ़: एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ आये दिन ये दावा कर रहे हैं के प्रदेश में सब कुछ ठीक ठाक है शाशन प्रशाशन अपने काम मे पूरी तरह मुस्तैद है वही आज़मगढ़ के स्वस्थ विभाग जो कि पहले से ही कोरोना जैसी बीमारी में मरीज़ों व तीमारदारों द्वारा आये दिन लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है वहीं अस्पताल प्रशाशन ने एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस दावे की पोल खोलते हुवे। नए कारनामे को अंजाम दिया। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशाशन की लापरवाही की हद है। बातदे के एक महिला की लावारिस लाश मोर्चरी में चार दिन तक यूं ही पड़ी रही। पुलिस ने न तो पोस्टमार्टम कराया और न ही स्वास्थ्य विभाग ने शव की सुध ली। नतीजा, चीटियां और चूहे शव का अधिकांश भाग चट कर गए। दुर्गंध आने पर मंगलवार को इसका पता चला।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के बलरामपुर मंडलीय।अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक 29 अप्रैल की शाम बिलरियागंज में सड़क पर घायल अवस्था में मिली अज्ञात महिला (32) को 108 नंबर की एंबुलेंस के कर्मचारियों ने शाम पांच बजे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह उसकी मौत हो गई तो कर्मचारियों ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही शव के शिनाख्त व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए पुलिस को सूचना भेज दी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते न तो शव की शिनाख्त हो सकी, न ही पोस्टमार्टम कराया गया और जब तक लाश चूहों और चीटियों की खुराक बनती रही।