487 total views
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए व्यपार मण्डल अध्यक्ष के साथ मिलकर कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराती हाड़पुर पुलिस।रिपोर्टर नासिर हुसैन:24 पब्लिक न्यूज़
आज़मगढ़: आज पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में कोरोना वायरस से बहुत तेज़ी से फैल रही महामारी की रोकथाम व लॉकडाउन का पालन कराने हेतु चौकी प्रभारी पहाड़पुर विनय कुमार दुबे, TSI कौशल कुमार पाठक व कोतवाली थाने की पुलिसबल “व्यपार मण्डल के अध्यक्ष पदमाकर वर्मा उर्फ गुट्टूर सेठ , व्यापारी उज्ज्वल वर्मा आदि लोगो के साथ पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक, बड़ादेव, पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद तिराहे लगभग सम्पूर्ण सिटी क्ष्रेत्र में भ्रमणशील होकर लॉक डाउन का पालन कराने के साथ ही मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की गई। साथ ही रोडवेज तिराहे व सिविल लाइन क्षेत्र में चौकी प्रभारी रोडवेज कमलकांत वर्मा व चौकी प्रभारी एलवल संजय तिवारी के द्वारा भी सघन चेकिंग की गई और बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने पर कुल करीब 8000 रुपये जुर्माना वसूला गया। चेकिंग अभियान जारी है।