438 total views
अकरम प्रधान के धुवा धार चुनाव प्रचार से अन्य प्रत्याशियों में मची खलबली कांग्रेस प्रत्याशी को भरपूर प्यार और समर्थन से उडी नीद
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पीरान कलियर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद से कांग्रेस प्रत्याशी हजारा बानो पति पूर्व प्रधान अकरम अहमद ने डोर टू डोर जाकर नगर कि जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट कि अपील कि अकरम प्रधान जनता से धुवा धार जनसम्पर्क करने में लगे हुए हैं। कलियर क्षेत्र कि जनता भरपूर समर्थन मिल रहा हैं अकरम प्रधान के तेज चुनाव प्रचार और भारी समर्थन मिलने से सभी दलों के प्रत्याशी में खलबली मची हुई हैं। अकरम प्रधान का कहना हैं कि नगर पंचायत के चारो गांव कि जनता कांग्रेस प्रत्यशी को भारी मतों से जितने जा रही हैं क्षेत्र कि जनता का प्यार और आशीर्वाद लगातार मिल रहा हैं। कलियर क्षेत्र में पानी निकासी और सफाई व्यवस्था कि समस्या ज्यादा हैं जितने के बाद पहली प्राथमिकता पानी निकासी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना होगा नगर क्षेत्र में सभी समस्यायो प्रमुखता से सही कर विकास किया जाएगा। अकरम अहमद ने कहा कि कलियर क्षेत्र कि जनता इस बार ईमानदार और साफ छवि जो क्षेत्र का विकास कर सके ऐसे कांग्रेस प्रत्यशी हजारा बानो को अपने नगर पंचायत का अध्यक्ष बने जा रही हैं।