260 total views
अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नाजिम प्रमुख ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता का भर पुर मिल रहा समर्थन
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नाजिम प्रमुख ने रविवार की देर शाम को नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। जहां उन्होंने ग्रामीणों को अपना चुनाव चिन्ह केतली पर आने वाली 23 जनवरी को वोट देने की अपील की। वहीं नाजिम प्रमुख ने कहा कि मैं लगभग 15 वर्षों से लोगों की लगभग सेवा करता चला आ रहा हूं। और उन्होंने कहा कि में जनता के बीच हमेशा दुःख सुख से लेकर बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि की समस्या को लेकर लोगों के साथ खड़ा रहा हूं। और नगर पंचायत पिरान कलियर कि जनता ने मुझे चुना है। और में उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा। और उन्होंने विपक्षीयों पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर पंचायत पिरान कलियर में एक भी कोई ऐसा प्रत्याशी नहीं है जो दस वर्षों में अपने एक भी अच्छे काम गिनवा सके। और नगर पंचायत कलियर की जनता को कह सकी मुझे इस आधार पर वोट दें सके। और उन्होंने कहा कि में वार्ड नंबर 3 से सभासद पद पर कार्य कर चुका हूं और मेरे पास हर वार्ड से सभी समाज के लोगों अपनी अपनी समस्या लेकर आया करते थे। जिनके कामों को मेरे द्वारा पूरा काम करने का काम किया है। और मुझे जनता का पूर्ण विश्वास है और कलियर क्षेत्र की जनता मुझे जीताने का काम करेगी। और उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपील की और कहा कि 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह केतली पर अपना किमती वोट कर भारी मतों से विजय दिलाने की बात कही। और उन्होंने कहा कि हम हमेशा से जनता के हित में काम करते आ रहे हैं और आगे भी लगातार करते रहेंगे। और उन्होंने कहा कि जनता अगर हमें सेवा का मौका देती है तो सबसे पहले साफ सफाई से लेकर जितने भी कार्य होंगे वो नगर पंचायत की जनता के हक में होंगे और कलियर में एक नगर पंचायत भवन बनाया जायेगा।