780 total views
हुसैनिया जूनियर हाई स्कूल मरगूबपुर में चल रहे न्याय पंचायत खेल महाकुंभ 2024 में,इंपीरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पूरी न्याय पंचायत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ब्यूरो रिपोर्ट। 24 पब्लिक न्यूज़।
रूड़की।हुसैनिया जूनियर हाई स्कूल मरगूबपुर मुस्तफाबाद रुड़की हरिद्वार में चल रहे न्याय पंचायत खेल महाकुंभ 2024 का आज समापन हो गया है।अंडर 17 में बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया और विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया।खो–खो में इंपीरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पूरी न्याय पंचायत के स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिसमें इंपीरियल पब्लिक स्कूल के शोएब ने गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम तथा अरशद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वही छात्राओं में गोला फेंक प्रतियोगिता में निखत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,चक्का फेंक प्रतियोगिता में राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बालिकाओं की लंबी कूद में आफ़रीन तृतीय स्थान पर रही।बालकों की लंबी कूद में आदित्य ने द्वितीय स्थान तथा,अमानुल्लाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,3000 मीटर दौड़ में समीर ने द्वितीय स्थान,800 मीटर दौड़ में साहिब आलम ने प्रथम स्थान,मो जैद ने द्वितीय स्थान,200 मीटर दौड़ में साद ने तृतीय स्थान प्राप्त कर इंपीरियल पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया।वही 600 मी० दौड में बालक वर्ग मु० आयान,हुसैनिया जूनियर हाई स्कूल मरगूबपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर उज्जवल,राजकीय उ०मा०वि० भौरी तथा तृतीय स्थान पर पीयूष संस्कृति पब्लिक स्कूल भौरी रहे।आयोजन स्थल पर जुल्फिकार खेल संयोजक,दीपक कुमार खेल सहसंयोजक,मंजीत सिंह राणा खेल समन्वयक,प्रदीप कुमार मिश्रा,रविंद्र,फरमान अली,संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।