
1,091 total views
नबी की शान में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले यति नरसिम्हा नंद के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम पुलिस को ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई कि मांग की।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद कलियर पीपल चौक पर हजारो लोगो ने इकट्ठा होकर गुस्ताखे रशूल यति नरसिम्हा नंद स्वामी के खिलाफ नारे बाजी कर फांसी दो के नारे लगाए।और संतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर कलियर मार्किट से होते हुए पिरान कलियर थाने पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम पुलिस को ज्ञापन दिया।वही क्षेत्र के ज़िम्मेदार लोगो ने कहा कि देश में सभी धर्मो के व्यक्ति अमन शांति भाईचारे के साथ रहते है।वही कुछ लोगो को देश मैं भाई चारा पसंद नहीं है जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओ को आहात करने के उद्धेस्य से मुस्लिमो की आस्थाओ के प्रति हमारे नबी मो० साहब की शान में अपमानजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।तथा दो समुदाओ के बीच माहोल खराब करने की कोशिस की है जिससे दो समुदये के बीच दुवेष की भावनाए उत्पन हो रही।देश प्रदेश में मुस्लिम समुदाय में रोष उत्पन है जिससे देश व प्रदेश और एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते है। लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ व्यक्तियों ने धर्म गुरुओं के भेष में छुपकर हमारे प्यारे देश भारत में माहौल खराब करने की कोशिश की है। वही ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है जिसमे यति नरसिम्हा नंद स्वामी के द्वारा मुस्लिमों के पैगम्बर मोहम्मद साहब के लिए अपमानजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है।और ये सब ऐसे व्यक्ति सोशल मीडिया एवं अन्य स्रोतों पर प्रकासीत की ओर अपमानजनक अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर देश में जो अमन चैन का माहौल है। उसको खराब करना चाहते है ऐसे व्यक्ति समाज का हिस्सा नहीं हो सकते यति नरसिम्हा नंद स्वामी ने मुस्लिमों के पैगम्बर मोहम्मद साहब के चरित्र के प्रति अपमानजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करके मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत किया है जिससे मुस्लिम समाज में रोष है।वही माननीय महामहिम महोदय आपसे अनुरोध है मुस्लिम समाज की भावनाओं को संज्ञान में रखते हुए यति नरसिम्हा नंद स्वामी के खलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने की कृपा करें और ऐसे अमर्यादित लोगो के लिए सख्त से सख्त कानून कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म या उनके भगवान या पैगम्बरों के खिलाफ इस प्रकार की अपमानजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग ना कर सके।इस मौक पर मौलवी दानिश कासमी, हाफिज सऊद साबरी,मौलवी फय्याज, कारी सद्दाम,हाफिज मुसर्रफ,शाह यावर अली,हाजी नोशाद,अकरम प्रधान,सलीम प्रधान,चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत,इस्तिकार प्रधान,नाजिम त्यागी,भूरा गोल्डन,अकरम साबरी,गुलफाम साबरी,लियाकत,मोइन साबरी,अमन साबरी,नोमी मियां,तौहीद आदि मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहें।