644 total views
पीड़िता पर ही पुलिस ने कर दिया मुकदमा दर्ज पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर इंसाफ की लगाई गुहार
ब्यूरो रिपोर्ट 24 पब्लिक न्यूज़
यमुनानगर। सरकारे भले ही महिलाओ की सुरक्षा देने के दावे कर रही हैं लेकिन महिलाओ को सुरक्षा देने वाली पुलिस ही महिलाओ के साथ हत्याचार कर रही हैं ताज़ा मामला यमुनानगर के रादौर थाने का हैं जहा रादौर पुलिस ने पीड़िता को इंसाफ तो क्या दिलाती उल्टा पीड़िता पर ही मुक़दमा दर्ज कर दिया अब पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्यवाही कर इंसाफ की गुहार लगाई हैं।
मामला यमुनानगर के रादौर थाने का पीड़िता ने एसपी गंगाराम पुनिया से लिखित शिकायत में बताया की हमारे यहां लगभग चार महीने से किराये पर रह रहा लक्ष्मण नाम का लड़का 18 सितम्बर की देर रात नशा करके घर पर आया और मिन्की व उसकी भाभी निधी रसोई में काम कर रही थी कि लक्ष्मण रसोई में घुस गया और हमारे साथ छेडछाड करने लगा प्रार्थीया की भाभी निधी के कपडे फाडने लगा लक्ष्मण का गलत इरादा देख मैने और मेरी भाभी ने शोर मचया तो मेरा भाई कमरे से बाहर आये और लक्ष्मन को रोका तो लक्ष्मण ने हमारे साथ मारपीट शुरू करदी बचाव में निधि के हाथ के अंगूठे में मोचं आ गई और कान का पर्दा फाड दिया पीड़िता मिन्की ने तुंरत 112 पर कोल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी मौक़े पर पहुंची पुलिस ने लक्ष्मण को गाडी में बिठाकर अपने साथ थाने ले गई और पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई। मिन्की ने बताया की सुबह होने पर हमे थाना में बुलाकर लक्ष्मण व उसके मालिक एस०एच०ओ, कोमल ए.एस.आई ने हमारे उपर फैसला करने के लिये नाजायज दबाव बनाया और जब हमने फैसला करने से मना किया तो एस०एस०ओ ने प्रार्थीया मिन्की का गला पकडा और कोमल ए०एस०आई ने मेरे बाल पड़कर मेरे साथ मारपीट शुरू करदी और जब मेरी भाभी ने विरोध किया तो कोमल ए०एस०आई व मुंशी ने उसको थप्पड़ मारा और जब मेरी माता ने फोन से विडियो बनानी चाही तो मुंशी थाना रादौर ने मेरी माता के हाथ से फोन छीनकर फेंककर तोड़ दिया और मेरे भाई को अलग एक कमरे में ले जाकर बहुत बुरी तरह से मारा पीटने लगे, जब में अपने भाई को छुड़वाने के लिये कमरे के अन्दर गई तो एस०एच०ओ ने मेरे बाल व कमीज पड़कर खींची और कोमल ए०एस०आई ने मेरे मुंह पर थप्पड़ मारे कोमल ए.एस.आई ने दुसरी महिला पुलिस कर्मी को बुलाया तो उसने भी मुझे बहुत बेरहमी से मारा पीटा और मेरे शरीर पर काफी गुम चोटे आई है एसएचओ व कोमल ए०एस०आई कहने लगे कि इसको ऐसे झूठे केस में फंसाओं की यह सारी उम्र जेल में काटती रहे जी इन्होने मेरे ऊपर झुठा मुकदमा दर्ज कर दिया।शिकायत पत्र में पीड़िता मिन्की ने एसपी गंगाराम पुनिया से कहा की मेरे ऊपर झूठा मुक़दमा दर्ज रद्द किया जाए और एस०एस०ओ, कोमल ए.एस०आई व मुंशी थाना रादौर के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाया जाए की गुहार लगाई हैं। एसपी गंगाराम पुनिया ने पीड़िता को पुरे मामले की जाँच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।